मुंबई से भिवंडी के विधायक रईस शेख़ ने मदनपुरा और भायखला के उल्मा-ए-कराम के यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय से बी.ए. की पढ़ाई पूरी करने पर ख़ुशी का इज़हार करते हुए उनका सम्मान किया और बधाई भी दी .उन्होंने कहा कि उनका सहयोग करना हमारे लिए सम्मान की बात है। निरंतर प्रयासों से अब हमारा लक्ष्य उन्हें एम.ए. करने में मदद करना है। आमिर अंसारी, मुजीब सर और यूसुफ अंसारी के हम आभारी हैं।
उलेमा कराम के बीए की पढ़ाई मुकम्मल करने पर रईस शेख़ विधायक ने किया सम्मान
Date: