कानपुर : पुलिस लाइन कानपुर में मस्जिद को कुछ दिन पहले बंद कर दिया था जिसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिद को खोलने की मांग की थी और इस संबंध में एक दिन पूर्व भी प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था.
खबरों के मुताबिक अब कानपुर के शहर क़ाज़ी अब्दुल क़ुद्दूस हादी की कोशिश रंग लाई और उन्होंने इस बारे में जिला इंतजामियां से बातचीत की. इसके बाद मस्जिद के दरवाजे फिर से खुल गए हैं.पुलिस लाइन में बंद मस्जिद को ज्वाइंट कमिशनर के आदेश पर खोल दिया गया है।मुस्लिम समाज के लोगो में इससे ख़ुशी का माहौल है .
कानपुर के शहर क़ाज़ी की कोशिश लाई रंग. कुछ दिन पहले बंद की गई मस्जिद के फिर से खुले दरवाज़े
Date: