राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते ग्राम प्रधान को बिना नोटिस दिए वित्तीय अधिकार सीज करने की फर्जी कार्यवाई

Date:

हरदोई (संवाददाता) मल्लावां विकास खण्ड की विकसित ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद में क्षेत्रीय विधायक से राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते ग्राम के विकास में तरह-तरह की बधाये उत्पन्न की गई। लेकिन उसमें सफलता न मिलने के पश्चात ग्राम के एक कुख्यात हत्यारे कुलदीप कटियार से तत्कालीन जिलाधिकारी को फर्जी शिकायतें कराई गई फिर विधायक के दबाव में जांच के लिए दो सदस्यीय जांच टीम गठित की गई जिसमें डीडीओ हरदोई एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को सदस्य बनाकर ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित की अनुपस्थित में जांच कराई गई। लेकिन जांच में कुछ न मिलने के कारण पुनः छोटी-छोटी बारीकियों की जांच दुबारा कराई गई। लेकिन कोई जांच में ऐसी बात नही मिली कि बिना कार्य के भुगतान किया गया हो। यह भी झूठा आरोप लगाया गया है कि पंचायत भवन के निर्माण में अनियमितता की गई है जबकि ग्राम पंचायत में कोई पंचायत भवन का निर्माण ही नही हुआ है। इसी प्रकार से फर्जी जांच को आधार बनाकर डीडीओ ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी हरदोई को प्रेषित कर दी। लेकिन जांच रिपोर्ट प्रति ग्राम प्रधान को उपलब्ध न कराकर पंचायत एक्ट की अवहेलना की गई। जबकि इस संबंध में अभिषेक दीक्षित ग्राम प्रधान द्वारा रिपोर्ट की प्रति की मांग लिखित रूप से अधिकारियों से कई बार की थी जो हमेशा अनदेखी करते रहे। 30 जुलाई को अभिषेक दीक्षित ने पुनः पत्र देकर जिलाधिकारी हरदोई से जांच आख्या की प्रति दिलाने का अनुरोध किया था। लेकिन आख्या नही मिली। इससे साबित होता है जिला प्रशासन ने एकतरफ़ा कार्यवाही करने का मन बना लिया था। बिना दुसरे का पक्ष सुने जिला प्रशासन की कार्यवाई अवैध एवं शून्य है। वैसे ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद के विकास में बाधा हमेशा क्षेत्रीय विधायक तथा उनके सजातीय गुर्गो द्वारा हमेशा डाली जाती रही है। इसी क्रम में ग्राम के विकास के लिए मा मुख्यमंत्री के निर्देश पर द्वितीय चक्र की चल रही चकबंदी प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए विधायक के कहने पर ही एक चर्चित भ्रष्ट पूर्व लेखपाल राजेश कुमार ने मा हाईकोर्ट में रिट संख्या-बी 602/2025 डाली गई ताकि गंज जलालाबाद की चंकबदी प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए, लेकिन मा हाईकोर्ट ने उक्त रिट को 3 जुलाई 2025 को खारिज कर दिया था। फिर भी ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित विकास की लगन एवं मेहनत से जो 35 वर्षो में कार्य नहीं हुए थे आज ग्राम में पेयजल की टंकी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नवीन पुलिस चौकी, नक्षत्र शाला, कूड़ा घर, गौशाला, राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के अंतर्गत उच्तर माध्यमिक विद्यालय बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग स्कूल, आर सीसी सड़के, इंटरलाकिंग सड़कों का जाल, पक्की नालियां, ग्राम के कृषको एवं आम जनता के सर्वांगीण विकास के लिए चकबंदी, वृद्धा अवस्था पेंशन इत्यादि कार्य कराए गए है। आयुर्वेदिक चिकित्सालय, जिम भी शीघ्र बनने के लिए कार्य हो रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित के वित्तीय अधिकार बिना किसी नोटिस को प्राप्त कराए सीज करना नियमतः अवैधानिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

शिबू सोरेन के निधन पर पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेताओ ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक जाहिर...

विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर इंटीग्रल मेडिकल संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच कैंप

     (रईस खान) लखनऊ- इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़...