AMU में गरीब और कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के मुस्लिम छात्र पढ़ते हैं, इसलिए अचानक ज्यादा फीस बढ़ाना उन्हें भारी पड़ रहा है। छात्र बाब-ए-सैयद पर प्रदर्शन कर रहे थे, जहां पहले भी आंदोलनों के दौरान जुमे की नमाज़ अदा होती रही है।इस बार प्रशासन ने यूपी सरकार के दबाव में नमाज़ रोकने की कोशिश की। जुमे के वक़्त प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली और टीम, यूपी पुलिस के साथ पहुंची और कुछ छात्रों को बलपूर्वक उठा ले गई। विरोध करने वालों को लाठी-डंडों से खदेड़ा गया।यहां पर जो मांगें रखी गईं वह प्रॉक्टर और उनकी टीम को हटाया जाए, उनकी जवाबदेही तय हो,फीस बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन रद्द हो।एएमयू में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ चल रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन को अब जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र संघ का समर्थन मिल गया है। जेएनयू छात्र संघ की महासचिव मुंतिहा और उपाध्यक्ष मनीषा धरना स्थल बाब-ए- सैयद गेट पर पहुंचीं। विश्वविद्यालय प्रशासन इस स्थिति पर सतर्कता बनाए हुए है।जेएनयू छात्र संघ की महासचिव मुंतिहा फातिमा ने कहा कि एएमयू प्रशासन फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को दबाने की कोशिश कर रहा है।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन
Date: