(रईस खान)
गंजमुरादाबाद , उन्नाव में बुधवार 27 अगस्त 2025 को नगर में एक नया अध्याय जुड़ा, जब प्रेमलता फ्यूल्स पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर की।
समारोह में समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार नरेश दीक्षित ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक श्रीकांत कटियार भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि गंजमुरादाबाद, बांगरमऊ और मल्लावां क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक बड़ी सुविधा है।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें ब्लॉक प्रमुख विवेक पटेल, गफ्फार महाविद्यालय के प्रबंधक ज़ुल्फ़िकार अली अंसारी, पूर्व चेयरमैन नरेश कुशवाहा आदि शामिल रहे।
पूरे कार्यक्रम का संचालन और प्रबंधन सुनील दीक्षित, स्पर्श दीक्षित और अभिषेक दीक्षित ने संभाला।
विशेष बात यह रही कि यह पेट्रोल पंप स्व. प्रेमलता जी की स्मृति में बनाया गया है। प्रेमलता जी, अभिषेक दीक्षित और स्पर्श दीक्षित की मां तथा नरेश दीक्षित की धर्मपत्नी थीं। प्रधान रहते हुए ही उनका असमय निधन हो गया था। उनके नाम से यह प्रतिष्ठान शुरू कर परिवार ने उनकी यादों को जीवंत रखने का प्रयास किया है।
क्षेत्रवासियों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह न सिर्फ सुविधाजनक है, बल्कि प्रेमलता जी के योगदान और स्मृति को भी आगे बढ़ाने वाला प्रयास है।
कुल मिलाकर, यह शुभारंभ गंजमुरादाबाद क्षेत्र के लिए विकास और यादों का संगम बनकर सामने आया।