पैगम्बर मौहम्मद साहब ने दिया पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम-शादाब साबरी

Date:

अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मोत्सव जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में ज्वालापुर स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया।ब्लड बैंंक हरिद्वार व मां गंगे ब्लड सेंटर की चिकित्सीय टीम की देखरेख में संपन्न हुए शिविर में 110यूनिट रक्त एकत्र किया गया।सोसाइटी की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।सोसाइटी के सदर हाजी शफी खान एवं जनरल सेक्रेटरी शादाब साबरी ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रति वर्ष समाजसेवा के कई कार्यक्रमों का आयोजन के क्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को इंसानियत का पैगाम देने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए सभी को समाजसेवा में योगदान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा है।आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के जीवन की रक्षा करने में उपयोग होता है।हाजी रफी खान व जमशेद खान ने कहा कि रक्तकोष की कमी को दूर करने के लिए रक्तदान करना चाहिए।हाजी गुलजार अंसारी एवं अब्दुल रहमान ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है,जिससे स्वास्थ्य बेहतर होता है।इस दौरान हाजी शफी खान,जमशेद खान,हाजी गुलजार अंसारी,हाजी रफी खान,मिर्जा बेग कादिर खान,मुख्तयार आलम,नौशाद अली,शफाकत अब्बासी,अमन खान,राहिल कुरैशी,शाहनवाज अब्बासी,हारून खान ,परवेज अली,सरफराज मलिक,परवेज सैफी,इमरान अंसारी,असलम सैफी आदि ने रक्तदान शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...

हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं:पीएम मोदी

दिल्ली :हमास द्वारा सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई...