स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन की ओर से गोलमेज़ सम्मेलन आयोजित
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) मुंबई के इस्लाम जिमखाना में स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैगंबर इस्लाम हजरत साहब(स. अ. व.) की शिक्षाओं से सभी को परिचित कराने की अपील की गई और युवाओं को रोजगार से लेकर शिक्षा और धार्मिक तौर पर जागरूक करने पर ज़ोर दिया गया और एक ऐसी मुहिम की शुरुआत भी की गई कि जिसका उद्देश्य मुसलमानों को हर तरीके से जागरूक करना है.
कार्यक्रम में मौलाना बुरहानुद्दीन कासमी. मौलाना महमूद दरियाबादी. जमात इस्लामी हिंद महाराष्ट्र के अमीर मौलाना इलियास फलाही. मुफ्ती अशफाक क़ाज़ी.शाकिर शेख़. सरफराज आरजू आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया कि मुसलमान के संबंध में जो गलतफहमियां फैली हुई है उनको भी दूर किया जाना चाहिए.