चादरी जुलुस लेकर कलियर शरीफ रवाना हुए अकीदमतंद-अकीदत से मनाया गया ईद मिलादुन्नबी

Date:

हरिद्वार: पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद(स.अ.व.) साहब का जन्मोत्सव जश्ने ईद मिलादुन्नबी उपनगरी ज्वालापुर में अकीदत के साथ मनाया गया। अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसाइटी के संयोजन में मंडी का कुंआ एवं बाबा रोशन अली शाह की दरगाह से चादरी जुलूस निकाला गया। बैण्ड बाजों,तिरंगे झण्डे के साथ चादरी जुलूस दरगाह कलियर शरीफ एवं गढ़ी वाले मजार की और रवाना हुआ।जश्ने ईद मिलादुन्नबी व चादरी जुलुस को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।पुलिस बल के साथ ड्रोन कैमरे भी तैनात किए गए थे।इस दौरान अकीदतमंदों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया और फल,हलवा, खीर ,मीठे चावल वितरित किए।जुलूस में शामिल अकीदतमंदों ने पैगम्बर मोहम्मद (स.अ.व.)साहब के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।इस दौरान बाबा रोशन अली शाह दरगाह पर कलाम पाक की तिलावत व नाते पाक पेश किए गए।सोसायटी के पदाधिकारियों एवं अंकीदतमंदों ने दुआएं मांगी।इस अवसर पर सोसाइटी के सदर हाजी शफी खां व सचिव शादाब साबरी ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद(स.अ.व.)साहब ने इंसानियत का पैगाम दिया है।उन्होंने कहा कि जश्ने ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतिवर्ष मंडी के कुंए से चादरी जुलूस निकाला जाता है।जिसमें हजारों की संख्या में अकीदतमंद हिस्सा लेते हैं।उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करें।पैगम्बर मोहम्मद(स.अ.व.) साहब की सुन्नतों पर अमल करते हुए इस्लाम की बुनियादी बातों पर चलते रहें।झूूठ फरेब से बचें।सच्चाई के रास्ते पर चलते हुए लोगों की खिदमत करें।हाजी रफी खान ,जमशेद खान व हाजी मुकर्रम अली ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद(स.अ.व.)साहब ने सेवा और समर्पण का मार्ग दिखाया।उनके उसूलों पर चलते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दें।सौहार्द एकता,भाईचारे का परिचय देना चाहिए।मौहल्ला हज्जावान में हाफिज वहीद साहब का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर हाजी गुलजार अंसारी,अतीक चौधरी,जमशेद खान,अब्दुल रहमान खान,आदिल कुरैशी,अनीस खान, जावेद अंसारी,तौफिक अंसारी,अफजाल अंसारी,इलियास अंसारी,हारून खान,शाहबुद्दीन अंसारी ,रियाज अंसारी,सोहेल पीरजी,बुरहान अली,सुब्हान अली,गिजाली पीरजी,गुलाम साबिर,शाहनवाज सलमानी,अनीस खान,अतीक कुरैशी,शाह हारून खान,शहराज खान,आजम अंसारी,गुलजार आलम,सैफी अय्यूब खान,सरफराज सलमानी,अनीस पीरजी,इरफान पीरजी आदि ने चादरी जुलूस में पहुंचे लोगों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

44 उम्मीदवारों में 4 मुसलमान-जदयू ने जारी की अंतिम सूची

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी ने...

मौला अली (रज़ि)- जब इल्म बन गया इबादत का दूसरा नाम

(रईस खान) जब दुनिया ताक़त और ताज के पीछे भाग...

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...