गंज मुरादाबाद में ‘प्रेमलता फ्यूल्स’ पंप पर सांसद दिनेश शर्मा

Date:

                              (रईस खान)
गंज मुरादाबाद (उन्नाव), 20 सितंबर। गंज मुरादाबाद से गंज जलालाबाद मार्ग पर स्थित प्राचीन बाबा सिद्धनाथ शिव मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निकट ही स्थापित प्रेमलता फ्यूल्स पेट्रोल पंप का दौरा किया।

यह नया प्रतिष्ठान ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित द्वारा अपनी माता और पूर्व ग्राम प्रधान श्रीमती प्रेमलता दीक्षित की स्मृति में शुरू किया गया है। पंप पर पहुँचने पर डॉ. शर्मा का ग्रामवासियों और उपस्थित जनों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अभिषेक दीक्षित ने उन्हें चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

डॉ. शर्मा ने नवीन प्रतिष्ठान के लिए दीक्षित परिवार को शुभकामनाएँ दीं और क्षेत्रीय विकास में उनके प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेश दीक्षित से भी उन्होंने शिष्टाचार भेंट की।

इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें विशाल जैसवाल, कमील, हरिओम दीक्षित, आयुष मिश्रा, मोहम्मद अजीज, मुकुंद गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, धनीराम गुप्ता, रामनरेश कुशवाहा, विवेक सिंह पटेल, अरविंद गुप्ता, आशीष गुप्ता, पंकज मिश्र, अखिलेश मिश्र, शिवम गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, समीर खान, चाँद बाबू, कप्तान सविता, राजेन्द्र त्रिपाठी, दीपु फौजी, योगेश कटियार, नीशू कटियार, छोटू कटियार, बुद्धु गौतम, रामकुमार गौतम, डॉ. उमेश कुशवाहा सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल थे।

इस ऐतिहासिक अवसर ने क्षेत्र में विकास की नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मौला अली (रज़ि)- जब इल्म बन गया इबादत का दूसरा नाम

(रईस खान) जब दुनिया ताक़त और ताज के पीछे भाग...

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...