मुंबई -सपा विधायक अबू आज़मी का अल्पसंख्यक मंत्री को पत्र

Date:

मेरी अल्पसंख्यक मंत्री श्री माणिकराव कोकाटे जी से मांग है कि राज्य के अल्पसंख्यक समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई की जाए।

1) अल्पसंख्यक छात्रों की छात्रवृत्ति समस्या:
विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री-मैट्रिक छात्रवृत्तियाँ समय पर वितरित नहीं हो रही हैं। इसके कारण छात्रों की संख्या में कमी आई है और आगे और कमी होने की आशंका है। इस समस्या के समाधान हेतु फातिमा शेख के नाम से एक नई छात्रवृत्ति योजना गठित की जाए और इसमें 8,000 से 10,000 रुपये की राशि दी जाए।

2) अल्पसंख्यक आयोग में रिक्त पद:
आयोग में अध्यक्ष एवं अन्य पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। इन पदों पर तुरंत नियुक्ति की जाए ताकि आयोग प्रभावी रूप से कार्य कर सके।

3) अल्पसंख्यक विकास विभाग में रिक्त पद:
विभाग में कई अधिकारी एवं कर्मचारी पद 2014 से रिक्त हैं। इन पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए।

4) अल्पसंख्यक समाज की उन्नति के लिए फंड का उपयोग:
आवंटित अनुदान का बहुत कम हिस्सा (सिर्फ़ 20%) खर्च हुआ है। शेष फंड का समय पर उपयोग किया जाए और योजनाओं का लाभ सीधे अल्पसंख्यकों तक पहुँचे।

5) उर्दू अकादमी:
2015 में इसका गठन किया गया था, लेकिन 25 पदाधिकारियों की नियुक्ति आज तक नहीं हुई। इन नियुक्तियों को शीघ्र करने की आवश्यकता है।

6) मुंबई विश्वविद्यालय में उर्दू घर:
सरकार ने इसकी मंज़ूरी दी थी, परंतु अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसे जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

7)_संस्थाओं के नामकरण व कार्यक्रम:
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (MARTI) के नाम पर संस्था स्थापित कर योजनाएँ शुरू करने का प्रस्ताव था, लेकिन अभी तक लागू नहीं हुआ। इसे तत्काल पूरा किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...

हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं:पीएम मोदी

दिल्ली :हमास द्वारा सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई...