दिल्ली :हमास द्वारा सोमवार को इजरायली बंधकों की रिहाई पर PM मोदी ने कहा- “हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं। उनकी स्वतंत्रता उनके परिवारों के साहस, राष्ट्रपति ट्रम्प के अटूट शांति प्रयासों और प्रधान मंत्री नेतन्याहू के मजबूत संकल्प के लिए एक श्रद्धांजलि है। हम क्षेत्र में शांति लाने के राष्ट्रपति ट्रम्प के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करते हैं।इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में करीब 2 साल से जारी जंग रुक गई है। हमास ने सोमवार को सीजफायर के तहत इजरायल के 20 जीवित बंधकों को रिहा कर दिया है। समझौते के तहत इजरायल ने भी 1900 से ज्यादा फलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। बंधकों की यह रिहाई ऐसे समय में की गई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप युद्धविराम एवं बंधक समझौते की खुशियां मनाने के लिए इजरायल में पहुंचे हैं। अब इस पूरी प्रक्रिया और इजरायली बंधकों की रिहाई पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी रिएक्शन सामने आया है।
हम दो साल से अधिक की कैद के बाद सभी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हैं:पीएम मोदी
Date: