अगर कोई महिला इस नियम का उल्लंघन करती है और तीन से अधिक गहने पहनती है, तो उसे 50,000 रुपये का जुर्माना भरना होगा। पंचायत के इस फैसले के पीछे की वजह सोने की बढ़ती कीमतें और दिखावे की होड़ को रोकना बताया जा रहा है। गांववालों का कहना है कि इस तरह के कदम से समाज में बराबरी और सादगी की भावना बढ़ेगी।उत्तराखंड के देहरादून जिले के जौनसार-बाबर क्षेत्र के दो गांवों कंदार और इंद्रौली में एक अनोखा सामाजिक नियम लागू किया गया है। यहां गांव की पंचायतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि अब किसी भी शादी-ब्याह या सामाजिक समारोह में महिलाएं केवल तीन सोने के गहने ही पहन सकेंगी- मंगलसूत्र, नाक की बाली और कान की बाली।दिलचस्प बात यह है कि यह निर्णय गांव की महिला और पुरुष दोनों वर्गों की सहमति से लिया गया है। यह फैसला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां कुछ लोग इसे सादगी की मिसाल बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे महिलाओं की व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर रोक मान रहे हैं।
नियम तोड़ा तो 50 हजार का जुर्माना–शादी में सिर्फ 3 गहने ही पहनेंगी इस राज्य की महिलाएं
Date:

