लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य मुख्यालय लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में समाजवादी पीडीए पंचांग-2026 का विमोचन किया। समाजवादी पीडीए पंचांग-2026 का प्रकाशन समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अजय चौरसिया ने किया है जिसमें विशेष रूप से पीडीए समाज के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के साथ राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक दिवसों का भी उल्लेख है। पंचांग में रोजाना की आवश्यकता के भी कालम हैं।
इस अवसर पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के साथ मोहम्मद दिलशाद अहमद, पवन यादव, संजय यादव तथा अभिषेक गुप्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

