कानपुर को स्वच्छ, शिक्षित और स्वस्थ शहर बनाने के लिए ‘कानपुर वॉक’ का सफल आयोजन

Date:

 (रईस खान)

इतवार 18 जनवरी को कानपुर शहर में एक बड़ा कार्यक्रम हुआ। डॉक्टरों और शहर के खास लोगों ने मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए “कानपुर वॉक” का आयोजन किया। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और सबने मिलकर शहर को बेहतर बनाने का संदेश दिया।

यह कार्यक्रम न्यू हामिद अस्पताल, तलाक महल से शुरू हुआ। सुबह 10:30 बजे लोग वहां इकट्ठा हुए और फिर पैदल चलकर हलीम कॉलेज चौराहा तक गए। रास्ते में सबने बैनर और पोस्टर उठाए हुए थे, जिन पर ‘स्वच्छ कानपुर’, ‘शिक्षित कानपुर’ और ‘स्वस्थ कानपुर’ लिखा था। आयोजकों का कहना है कि यह सिर्फ एक पदयात्रा नहीं थी, बल्कि शहर को साफ-सुथरा, पढ़ा-लिखा और तंदुरुस्त बनाने की मुहिम थी।

कार्यक्रम को शुरू करने वाले लोगों में टेक्सटाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन बलराम नारुला, कर्नल जाहिद सिद्दीकी, एम ए नकवी, कमरान अबरार अली, शाहिद कमरान, जय बजाज, अदिति शुक्ला और दीपिका श्रीवास्तव शामिल थे। मुख्य आयोजक डॉ. मुबारक अली (न्यू हामिद अस्पताल के डायरेक्टर), शाहिद कमरान (नूर एजुकेशनल फाउंडेशन के सेक्रेटरी) और सैयद अबरार अली (एएमपी कानपुर के चैप्टर हेड) ने सबको आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा कि कानपुर को सबके लिए बेहतर बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कानपुर वॉक” में डॉक्टर, टीचर, अफसर, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए। लोग परिवार के साथ आए, पानी की बोतलें लेकर और आरामदायक जूते पहनकर। रास्ते में सबने शहर को साफ रखने, हर बच्चे को पढ़ाने और स्वस्थ जीवन जीने के बारे में बात की। एक प्रतिभागी ने बताया, “यह कार्यक्रम हमें याद दिलाता है कि छोटे कदम से बड़ा बदलाव आ सकता है।”

यह कार्यक्रम कानपुर के लोगों में एकता का प्रतीक बना। आयोजकों ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम होंगे ताकि शहर और बेहतर बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मजलिस नेता इम्तियाज़ जलील ने ‘हरा रंग’ को लेकर बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया 

मुंब्रा में आज ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महाराष्ट्र...

ओवैसी की सियासत और गठबंधन प्रयासों की हकीकत

(रईस खान) असदुद्दीन ओवैसी और उनकी पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)...

असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप: राजनीतिक आलोचना या मुस्लिम लीडरशिप को चुनौती 

 (रईस खान) हाल ही में मुस्लिम पत्रकारों की एक बैठक...