अबू आज़मी की गठबंधन नेताओं को स्पष्ट नसीहत
मुंबई(शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आसिम आजमी ने महाविकास आघाड़ी के दिग्गज नेताओं को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि यदि उनको सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं और बगैर उनको विश्वास में लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होती है तो फिर समाजवादी पार्टी अकेले दम पर चुनावी मैदान में उतरेगी जिसका नुकसान महाविकास आघाड़ी को उठाना पड़ सकता है.
काबिले गौर हो कि कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी और उनके सामने सीटों को लेकर बातचीत विस्तारपूर्वक की गई थी जिसके बाद अखिलेश यादव कल महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.सीटों को लेकर बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है अब इस कड़ी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता अबू आजमी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि उनको सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती हैं तो फिर समाजवादी पार्टी आगे की रणनीति पर विचार करने को तैयार है. जाहिर सी बात है कि समाजवादी पार्टी को यदि गठबंधन में मर्जी के मुताबिक सीटें नहीं मिलती हैं तो फिर सपा अकेले दम पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी.
अबू आजमी का कहना है कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी ने 12 सीटों की मांग एमवीए से की है। पांच सीटों पर समाजवादी पार्टी ने तैयारी पूरी कर ली है। एक टीवी चैनल से बात करते हुए अबू आजमी ने इन 5 सीटों का नाम भी गिनाया है.उन्होंने बताया कि मानखुर्द शिवाजीनगर गोवंडी, भिवंडी ईस्ट, भिवंडी वेस्ट, मालेगांव, धुले सीट पर तैयारियां समाजवादी पार्टी ने कर ली है। इसके अलावा मुंबई की अनुशक्ति नगर सीट, वर्सोवा, औरंगाबाद ईस्ट, बालापुर, भाइखला, ऐसी कुल मुस्लिम बहुल 12 सीटें हैं जिसकी मांग समाजवादी पार्टी ने महाविकास अघाड़ी से की है। अब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और चुनावी मैदान में उतरने वाले संभावित प्रत्याशियों की नजरे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के महाराष्ट्र दौरे पर लगी हैं क्योंकि वह यहां पर गठबंधन के नेताओं से सीटों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे.