महाराष्ट्र का अगला सीएम तो भाजपा से होगा लेकिन 2029 में सीएम मनसे का बनेगा

Date:

मुंबई(शिबली रामपुरी) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे ने भी अपनी पार्टी से प्रत्याशी उतारे हैं. राजनीतिक मुद्दों को लेकर एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में राज ठाकरे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि महाराष्ट्र में अगला सीएम तो भारतीय जनता पार्टी का बनेगा और देवेंद्र फडणवीस भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं लेकिन मेरी एक बात लिख लीजिए कि 2029 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का बनेगा.


पत्रकार द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के सुप्रीमो राज ठाकरे ने कहा कि जब आप यह सवाल मुझसे 2029 में करेंगे तो मेरा जवाब होगा कि महाराष्ट्र का सीएम महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का होगा और जो मैं कुछ कह रहा हूं आप इसको लिख लीजिए. दरअसल पत्रकार ने राज ठाकरे से महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा यह सवाल किया था जिसके जवाब में राज ठाकरे ने यह बात कही. कुछ राजनीतिक पार्टियों के विभाजन पर राज ठाकरे ने कहा कि जो पार्टियां पहले ही अंदरूनी तौर से कमजोर होती हैं वह फिर टूट ही जाती हैं और जो राजनीतिक पार्टियां अंदरूनी तरह से मजबूत होती हैं जिनमें एकजुटता होती है उन्हें कोई नहीं तोड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

दुनिया के 35 देश ईरान की Biotechnological दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं

ईरान की Biotechnological दवाओं को बनाने और उत्पादन करने...

कुंभ की त्रासदी और संघ की भूमिका

  (मोहम्मद जाहिद) अखाड़ों से लेकर बाबाओं के आश्रम तक श्रद्धालुओं...