उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में शुमार आजम खान ने जेल से पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए काफ़ी तल्ख़ बातें लिखी हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने गठबंधन पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने गठबंधन पर मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि इंडिया अलायंस मुसलमानों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे अन्यथा हमें भविष्य पर विचार करने को मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने जेल से चिट्ठी लिखकर इंडिया गठबंधन के लिए कई कठोर बातें कही हैं।सीतापुर जेल से भेजे अपने संदेश में आजम खान ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए, जितना सम्भल का क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है। रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशाई बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इण्डिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।