मुम्बई:मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नाव डूब गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है.मुंबई में दोपहर चार बजे के करीब दर्दनाक हादसा हो गया. नीलकमल नाम की नाव समंदर के बीच में डूब गई.नाव हादसे में 101 लोगों को बचाया गया है. 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने मुंबई नाव हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.मुख्यमंत्री ने कहा कि नीलकमल नाव के 101 यात्रियों की रेस्क्यू किया गया. बुधवार (18 दिसंबर) को शाम 7.30 बजे तक 13 की मौत हो गई. इनमें 10 यात्री और 3 नौसैनिक शामिल हैं.
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही नाव डूबने से हुए हादसे में 13 लोगों की चली गई जान
Date: