महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आरिफ बामने को सम्मानित किया है.आरिफ बामने ऐसे जांबाज इंसान हैं कि जिन्होंने 30 लोगों की जान बचाई थी और उन्होंने उस वक्त अपनी जान की परवाह भी नहीं की थी.शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई तट पर हुई नीलकमल नौका दुर्घटना में साहसिक बचाव अभियान के लिए आरिफ बामने को सम्मानित किया. यह हादसा 18 दिसंबर को हुआ था, जब नौका और नौसेना की स्पीडबोट के टकराने से 15 लोगों की मौत हो गई थी.पार्टी द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की गई पोस्ट में कहा गया, “नीलकमल नाव दुर्घटना में 35 यात्रियों की जान बचाने में बहादुरी दिखाने वाले आरिफ बामने को पार्टी प्रमुख माननीय उद्धवसाहेब ठाकरे ने सम्मानित किया. इस अवसर पर शिवसेना नेता सांसद अरविंद सावंत, सचिव विधायक मिलिंद नार्वेकर और उपनेता विधायक मनोज जमसुतकर भी मौजूद थे.
जान पर खेलकर लोगों की जान बचाने वाले आरिफ बामने को उद्धव ठाकरे ने किया सम्मानित
Date: