बरेली के मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने तमाम इलाहाबाद के आसपास के मुसलमानों से कुंभ में नहीं जाने की अपील की है.मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना शहाबुद्दीन ने महाकुंभ मेले पर अपना बयान जारी करके कहा कि मुस्लिम लोग कुंभ के मेले में नहीं जाए. अल्लाह बहुत बड़ा है वह आपकी रोजी रोटी का इंतजाम कर देगा. मौलाना शहाबुद्दीन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के उस बयान के बाद दिया है अपना बयान जारी किया है जिसमें नवाजुद्दीन ने कहा था कि कुंभ के मेले में हर कोई जा सकता है.
मौलाना ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इलाहाबाद में कुंभ का मेले की तैयारियां अपनी अंतिम चरणों में है. इसी को लेकर बाबा मेला परिसर तक पहुंच रहे हैं. चाहे अखाड़ा परिषद या नागा सम्प्रदाय या फिर देवकी नंदन हो, यह लोग कुम्भ के मेले से मजहब का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. जबकि कुंभ के मेले से भारत ही नहीं दुनिया में एक अच्छा सन्देश जाता है.कहा कि जबकि मेले से मोहब्बत की जगह नफरत का संदेश दिया जा रहा है. यहां से हिन्दू मुस्लिम के बीच टकराव की स्थिति तैयार की जा रही है. देवकी नंदन सहित कुछ लोगों ने इस बात पर एतराज किया था कि कोई गैर सनातनी कुंभ के मेले में नहीं आएगा और आएगा भी तो उसे टीका लगाकर वापस किया जाएगा.