दिल्ली :मस्जिद के इमामों की सैलरी दिल्ली के वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी है, जो दिल्ली सरकार के अंदर आता है. 17 महीनों से सैलरी न आने से इमाम काफी परेशान हैं और आखिर में उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल से मुलाक़ात करने का फैसला लिया है .इमामों की मंथली सैलरी 16 हजार से 18 हजार के बीच होती है.मौलाना साजिद रशीदी ने जानकारी दी है, कि केजरीवाल की टीम ने उन्हें शनिवार शाम 5:00 बजे मिलने का समय दिया है। उनका कहना है कि वे राजनीति के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वह अपना हक लेने आए हैं। जानकारी दे दें कि दिल्ली की कई मस्जिदों के इमाम का यह मामला पहले भी सरकार के सामने रखा गया था। दिल्ली सरकार की ओर से तीन किस्तों मैं कई इमामों को तनख्वाह जारी की गई थी, हालांकि यह तीन किस्त पांच-पांच महीनों के अंतराल में थी, लेकिन अभी ऐसे कई इमाम बाकी है, जो सैलरी की समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं समस्याओं को लेकर अब इमाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे हैं।
डेढ़ साल से सेलरी न मिलने से करीब 250 इमाम परेशान -अरविंद केजरीवाल से इमामों का एक डेलीगेशन करेगा मुलाकात
Date: