कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने जाकिया जाफरी के निधन पर गहरे अफसोस का इजहार करते हुए कहा कि इंसाफ के लिए आखिरी सांस तक लड़ने का जज्बा सीखा कर गई हैं आप.
इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि
मुंसिफ़ों से कहॉं भला होगा
अस्ल मुंसिफ से मामला होगा।
हमने रब की रज़ा पे छोड़ा है
उस अदालत में फैसला होगा।
अलविदा बूढ़ी मॉं, इंसाफ़ के लिये आख़िरी सांस तक लड़ने का जज़्बा सिखा के गईं आप, दिल की गहराई से ख़िराज-ए-अक़ीदत।