मुंबई :राउत ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, “जब मोदी के शासन में भ्रष्टाचार हुआ, तब हजारे कहां थे? केजरीवाल की हार पर हजारे खुश हैं, लेकिन जब देश के खजाने को लूटा जा रहा है और एक ही उद्योगपति के हाथों में सारा धन जा रहा है, तो हजारे की चुप्पी के पीछे क्या रहस्य हो सकता है?दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे के आने के बाद वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे सुर्खियों में आ गए हैं। उनके बयान को लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने सवाल उठाया है। राउत ने कहा कि अन्ना हजारे दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल की हार से खुश हैं। राउत ने हजारे से यह सवाल भी किया कि जब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, तब हजारे क्यों चुप रहे?
अन्ना हजारे तब कहा थे जब मोदी के शासन में भ्रष्टाचार हुआ:संजय राउत
Date: