दिल्ली :दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP ने चौंकाया है, क्योंकि इन सीटों पर मुसलमान मतदाता निर्णायक स्थिति में होते हैं. 11 मुस्लिम बाहुल्य सीटों में से 8 सीटों पर आम आदमी पार्टी को जीत मिली है. वहीं 3 सीटों पर बीजेपी कमल खिलाने में कामयाब रही. 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 5 मुसलमान विधायक जीते थे. 2025 में केवल चार मुस्लिम विधायकों को जीत मिली.आप के मुस्लिम कैंडिडेट्स की बात करें तो मटिया महल से आले मोहम्मद इकबाल, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, ओखला से अमानतुल्लाह खान, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, सीलमपुर से चौधरी जुबैर अहमद इसमें से मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान हार गए.
मुस्लिम विनर कैंडिडेट्स की सूची
इमरान हुसैन (Imran Hussain): बल्लीमारान सीट (Ballimaran Assembly Election Result 2025) आप उम्मीदवार इमरान हुसैन 29,823 वोट से जीती. उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट कमल बागरी को बुरी तरह हराया. इमरान हुसैन को 57004 वोट मिले, बीजेपी कैंडिडेट को 27,181 वोटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस तीसरे नंबर की पार्टी रही. कांग्रेस कैंडिडेट हारुन युसूफ को महज 13,059 वोट मिले. हैं.
आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammad Iqbal): मटिया महल सीट (Matia Mahal Assembly Election Result 2025) से AAP के आले मोहम्मद इकबाल जीते. आले को 58041 वोट मिले. उन्होंने बीजेपी की दीप्ति इंदौरा को हराया. कांग्रेस के मुस्लिम कैंडिडेट असिम अहमद खान महज 10,274 वोट पा सके.
चौधरी जुबैर अहमद (Chaudhry Zubair Ahmed): सीलमपुर विधानसभा सीट (Seelam Pur Assembly Election Result 2025) से आप कैंडिडेट चौधरी जुबैर अहमद जीते. बीजेपी कैंडिडेट अनिल कुमार शर्मा दूसरे और कांग्रेस के अब्दुल रहमान तीसरे नंबर पर रहे.
अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan): ओखला सीट (Okhla Assembly Election Result 2025) से मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान जीते. AIMIM उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान दूसरे और कांग्रेस कैंडिडेट अरीबा खान तीसरे नंबर पर रहीं.