अजमेर :अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदानी, अपनी पत्नी प्रीति अडानी और अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्यों के साथ, राजस्थान में अजमेर शरीफ दरगाह गए, जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सूफी तीर्थस्थलों में से एक है। उन्होंने दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाए।दरगाह अजमेर शरीफ के गद्दी नशीन और चिश्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी सैयद सलमान चिश्ती द्वारा 11वीं सदी के सूफी दरगाह में गौतम अडानी और प्रीति अडानी और राजेश अडानी और शिलिन अडानी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गौतम अडानी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सभी की समृद्धि और भलाई के लिए प्रार्थना।” पोस्ट के साथ सूफी दरगाह की उनकी यात्रा की तस्वीरें भी थीं।हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने दरगाह अजमेर शरीफ में अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी और राजेश अडानी का सपरिवार स्वागत किया। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। बता दें कि गौतम अडानी को वैश्विक शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
अजमेर दरगाह पर गौतम अडानी ने सपरिवार पहुंचकर पेश किए अक़ीदत के फूल और चढ़ाई चादर
Date: