शानदार कामयाबी हासिल करने वाली अदीबा अनम को मुबारकबाद दिए जाने का सिलसिला जारी

Date:

महाराष्ट्र की रहने वाली अदीबा अनम की शानदार कामयाबी पर उनको मुबारकबाद दिए जाने का सिलसिला जारी है. कड़ी मेहनत और सच्ची लगन के बल पर उन्होंने यह सफलता हासिल की है.

महाराष्ट्र के आदिवासी बहुल यवतमाल जिले से ताल्लुक रखने वाली आदिबा अनाम अशफ़ाक़ अहमद ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के परिणामों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 142वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले को गर्व का अहसास कराया. आदिबा एक साधारण पृष्ठभूमि से आती हैं. उनके पिता अशफ़ाक़ अहमद उर्फ अशफ़ाक़ शाद पेशे से एक किराए के ऑटो रिक्शा चालक हैं और किराए के मकान में रहते हैं.

यवतमाल में UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं के लिए न तो बड़े कोचिंग सेंटर हैं और न ही पर्याप्त सुविधाएं. ऐसे में यहां के कई छात्र बड़े शहरों जैसे पुणे, मुंबई या दिल्ली का रुख करते हैं, जबकि आर्थिक तंगी वाले छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए अपनी तैयारी करते हैं. आदिबा ने भी सीमित संसाधनों के बीच अपने सपनों की उड़ान भरी. अपनी शुरुआती पढ़ाई आदिबा ने ज़फरनगर जिला परिषद उर्दू प्राथमिक स्कूल से की थी. इसके बाद उन्होंने जिला परिषद पूर्व सरकारी बालिका उच्च विद्यालय से 8वीं से 10वीं तक की शिक्षा पूरी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री युवा मिशन के बीच साझेदारी

लखनऊ(रईस खान)लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “मुख्यमंत्री...