भारत ने 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के कई ठिकानों पर हमला किया है। भारत ने कहा पाकिस्तान मिलिट्री के किसी ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। सूत्रों का कहना है कि भारत ने कोटली, बहलावरपुर, मुरिदके और मुजफ्फराबाद में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये सब आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के सेंटर हैं।पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है।
भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया
Date: