लखनऊ:इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ ने अंतरराष्ट्रीय स्नातक दिवस समारोह 2025 का आयोजन कर विभिन्न देशों के इंटीग्रल विश्विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मानित किया। इस रंगारंग आयोजन मे 62 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं, जो कि ओमान, तंज़ानिया, नाइजीरिया, सूडान, नेपाल, गाम्बिया सहित कई देशों से स्नातक और परास्नातक कार्यक्रमों के तहत अध्ययनरत थे।
समारोह के मुख्य अतिथि और विश्वविद्यालय के माननीय चांसलर एवं संस्थापक प्रो. सैयद वसीम अख्तर ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्हें ईमानदारी, नवाचार और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने तथा समाज के उत्थान में ज्ञान का सार्थक उपयोग करने का आह्वान किया।
माननीय प्रो-चांसलर डॉ. सैयद नदीम अख्तर ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बताया और स्नातकों से अपील की कि वे दुनिया भर में विश्वविद्यालय के मूल्यों और परंपराओं के सांस्कृतिक दूत बनें।
माननीय कुलपति प्रो. जावेद मुसर्रत ने विद्यार्थियों की सीमाओं से परे ज्ञान की खोज और सांस्कृतिक समन्वय की भावना की सराहना की। उन्होंने आजीवन सीखने की प्रवृत्ति और विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यकारी निदेशक श्री सैयद अदनान अख्तर द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के वैश्विक नागरिक निर्माण के मिशन को रेखांकित किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों, छात्रों और उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया। वहीं, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अब्दुल रहमान खान ने स्नातक विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। इस गरिमामयी अवसर की शोभा बढ़ाने वाले अन्य विशिष्ट अतिथियों में प्रो. फुरकान क़मर, माननीय चांसलर के मुख्य सलाहकार, प्रो. सैयद अकील अहमद, निदेशक, एचआरडीसी, डॉ. निदा फातिमा, कार्यकारी निदेशक, इंटीग्रल स्टार्टअप फाउंडेशन, श्री सैयद फौज़ान अख्तर, कार्यकारी निदेशक, आईआईएमएसआर उपस्थित रहे | समारोह में भारत की सांस्कृतिक विविधता को समर्पित एक वृत्तचित्र प्रस्तुति ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी आज 40 से अधिक देशों के छात्रों का शैक्षणिक घर बन चुकी है, जो इसकी अंतरराष्ट्रीय समावेशिता और शिक्षा में उत्कृष्टता का प्रतीक है। अंतरराष्ट्रीय स्नातक समारोह 2025, विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो ज्ञानवान, जिम्मेदार और वैश्विक दृष्टिकोण वाले भविष्य के नेताओं को गढ़ने के लिए सतत प्रयासरत है।