लखनऊ(रईस खान)लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “मुख्यमंत्री युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो 2025” में, यूनिवर्सिटी के इंटीग्रल स्टार्टअप्स फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री युवा मिशन – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर दस्तखत किए।
इस समझौता ज्ञापन को (MoU) डॉ. सैयद नदीम अख्तर, प्रो-चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने मंच पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्राप्त किया। यह इंटीग्रल विश्विद्यालय के लिए एक गौरवशाली क्षण था, जो सिद्ध करता है कि यूनिवर्सिटी अब सिर्फ पढ़ाई-लिखाई तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं को सफल उद्यमी बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।
इस समझौते के तहत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी अब स्किल डेवलपमेंट, स्टार्टअप, स्वरोजगार और नए बिजनेस आइडियाज पर काम करेगी, ताकि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार देने वाले भी बन सकें।
कार्यक्रम की खास बात रही यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा तूबा सिद्दीकी, जिनका स्टार्टअप सॉइल कॉन्सेप्ट (इको-फ्रेंडली होम और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स) इंटीग्रल स्टार्टअप्स फाउंडेशन से शुरू हुआ और आज राज्य की सीएम युवा उद्यमी योजना की मदद से तरक्की कर रहा है। उन्होंने अपने अनुभव मंच पर साझा किए और कई युवाओं को प्रेरणा दी।
इंटीग्रल यूनिवर्सिटी और मुख्यमंत्री युवा मिशन के बीच साझेदारी
Date: