(रईस खान)
लखनऊ- इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड रिसर्च के मेडिसिन विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हेपेटाइटिस रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समय पर जांच को बढ़ावा देना और रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. विशाल परमार ने की, जिन्होंने प्रारंभिक पहचान और सामाजिक कलंक को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर निःशुल्क स्क्रीनिंग कैंप भी लगाया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों की हेपेटाइटिस बी और सी जांच की गई। पॉजिटिव पाए गए मरीजों को आगे की चिकित्सकीय सलाह भी प्रदान की गई।
डॉ. निदा और डॉ. हिमाली के सफल समन्वय में आयोजित इस कार्यक्रम में एमबीबीएस छात्रों द्वारा पोस्टर और नाट्य प्रस्तुति, तथा स्नातकोत्तर छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिससे प्रतिभागियों एवं दर्शकों दोनों में ज्ञानवर्धन हुआ।
विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर इंटीग्रल मेडिकल संस्थान में जागरूकता कार्यक्रम एवं जांच कैंप
Date: