दिल्ली :79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घुसपैठ को एक सुनियोजित साजिश करार दिया था अब ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके देश में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक भारत के नागरिकों, खासकर नौजवानों का है। लेकिन कई लोग फर्जी वोटर आईडी और दस्तावेजों के जरिए इन संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक गंभीर मसला है।चिश्ती ने इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर विचार-विमर्श करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘यह हम सबके लिए चिंता का विषय है। हमारे मुल्क के नागरिकों का हक छीना जा रहा है। हमें जागरूक होने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने भी इस पर अपनी फिक्र जाहिर की है।’ उन्होंने इस मसले पर सभी दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘हमें मिलकर इस मसले का हल निकालना होगा। यह वक्त की जरूरत है कि हम अपने मुल्क के हक को बचाएं और अमन-चैन को कायम रखें।
सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके देश में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को लेकर गहरी चिंता जताई
Date: