बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए

Date:

न्यज18 की रिपोर्ट के अनुसार, फरहान अख्तर ने उत्तराखंड के हर्षिल और धराली जिलों के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 50 फोन दान किए हैं। दरअसल, बाढ़ के चलते इन शहरों के कई परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। कई ने अपना सामान खो दिया, जिससे लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में डोनेट किए गए ये उपकरण प्रभावित क्षेत्र में फरहान अख्तर संचार फिर से स्थापित करने में मदद करने के उद्देश्य से डोनेट किए गए हैं।उत्तराखंड में इन दिनों बारिश कहर बनकर बरस रही है। देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बारिश का दौर जारी है, जिससे जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की ओर से भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हर्षिल और धराली जिले में हालात और भी खराब हैं। हर्षिल में तेलगाड नदी उफान पर है, जिससे शहर की पूरी गतिविधि रुक चुकी है। इस बीच बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर फरहान अख्तर उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फोन डोनेट किए हैं।उन्होंने गुरुग्राम स्थित नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाईजेशन भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन (BDRF) द्वारा उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को ये मदद पहुंचाई है। न्यूज 18 के अनुसार, BDRF के दिव्यांशु उपाध्याय ने फरहान अख्तर को मदद के लिए मैसेज किया था, जिसके बाद अभिनेता ने 7000 रुपये की कीमत के 50 फोन उन्हें भेज दिए, जो ऐसे लोगों की मदद के लिए हैं जिन्होंने अपने घर के सामान और उपकरण इस आपदा में खो दिए और अपनों से संपर्क करने के लिए अब उनके पास साधन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...