सहारनपुर :पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे कई मामलों में काफी समय से जेल में बंद थे। इनके अधिवक्ता की तरफ से नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। मामले की सुनवाई 22 अगस्त 2025 को हुई। याचिका में उनके अधिवक्ता ने दलील दी थी कि उन्हें जमानत मिलने के बाद किसी अन्य मामले में गिरफ्तार दिखा दिया जाता है। इसके तहत 13 अगस्त को उनके खिलाफ मिर्जापुर थाने में एससी एससी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर फिर से गिरफ्तार दर्शा दिया था।पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे जावेद, वाजिद, अफजाल और अलीशान को जमानत मिल गई। सोमवार शाम जिला कारागार में उनकी रिहाई का परवाना पहुंच गया। देर रात उन्हें रिहा किया गया। अदालत ने सभी पक्षों को नोटिस जारी किया था। इस पर 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इनकी रिहाई के आदेश दिए थे। अधिवक्ता संजय वर्मा ने बताया कि दो दिन छुट्टी होने के चलते रिहाई की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मामला फिर रखा गया। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए कि शाम तक चारों को जमानत पर रिहा किया जाए। बताया कि हाजी इकबाल के भाई महमूद पर एक मामले में दोषी सिद्ध है। उसकी जमानत की अर्जी लंबित है। देर रात चारों भाई रिहा किए गए। उनके समर्थक जिला कारागार के बाहर मौजूद थे।
करीब तीन साल से जेल में बंद पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे जमानत पर रिहा
Date: