लखनऊ(संवाददाता )सूफी संत हज़रत हाजी वारिस अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की शिक्षाओं और गंगा-जमुनी तहज़ीब को समर्पित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “रंग-ए-वॉरिस” का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय, लखनऊ में बड़े ही शान-ओ-शौकत के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन सूफी सेवा फाउन्डेशन के संस्थापक चेयरमैन सैयद हिलाल मुजीवी रज्जाकी ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “हाजी वारिस अली शाह का पैग़ाम मज़हबी एकता, इंसानियत और मोहब्बत का है। उनकी गंगा-जमुनी तहज़ीब आज के दौर में समाज को नई दिशा देने वाली है।”
इस अवसर पर देशभर के अनेक सम्मानित सज्जादानशीन व सूफी संत पधारे। इनमें विशेष रूप से-हज़रत ग़यासउद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ़, कारी फसीह रज्जाकी, हजरत शोएबुल बकाई, हजरत नजमुल हसन उस्मानी साहब, हजरत बरकत मियां, हजरत आलम मंसूरी, हजरत अदीब निजामी साहब, सोहेल वारसी साहेब, अरफ अशरफ साहेब, हैदर अशरफ साहेब, जनाव मौलाना इकबाल कादरी, जनाब मो0 शकील नदवी, हजरत सूजा सफावी, हसीब किदवाई साहेब, हजरत शाद फारूखी, लरैब अलवी, अरसलान करीमी, हयात अहमद, सैयद वाजी रिजवी, शुजाउर रहमान साफवी ने अपनी रूहानी मौजूदगी से महफ़िल को रोशन किया।
कार्यक्रम की विशेष झलकियों मे दास्तानगोईः अदबी अंदाज़ में हाजी वारिस अली शाह की ज़िंदगी और उनकी तालीमात का बयान। क़व्वालीः सूफियाना कलाम और वारिस पाक की शान में पेश की गई रूहानी क़व्वालियाँ, जिन्होंने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मक़ाला प्रस्तुतिः हज़रत हाजी वारिस अली शाह की गंगा-जमुनी तहज़ीब और उनकी खिदमतों पर विद्वानों ने गहन चर्चा की।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं-नेताओं के अलावा लखनऊ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए शायरों, उलेमाओं, साहित्यकारों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने बड़ी संख्या में शिरकत की।
“रंग-ए-वॉरिस” ने एक बार फिर यह साबित किया कि हाजी वारिस अली शाह का पैग़ाम सिर्फ मज़हबी नहीं, बल्कि इंसानियत और भाईचारे का संदेश है, जो हर दिल को जोड़ता है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, माता प्रसाद पाण्डेय नेता प्रतिपक्ष विधान सभा उ0प्र0, राजेन्द्र चौधरी पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, जासमीर अंसारी एम0एल0सी0, अरविन्द कुमार सिंह पूर्व सांसद, इमरान उल्ला एडवोकेट इलाहाबाद हाईकोर्ट, उदयवीर सिंह पूर्व एम0एल0सी0, हिमांशु किस्सागो, अवलेश सिंह, विजय यादव, विकास यादव, सलामतुल्ला, डॉ0 आर0सी0अग्रवाल, डॉ0 भुवन तिवारी, राजकुमार भाटी, उदय राज यादव पूर्व विधायक, पायल सिंह प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी किन्नर सभा की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।
हाजी वारिस अली शाह का पैग़ाम मज़हबी एकता, इंसानियत और मोहब्बत का है:अखिलेश यादव
Date: