पैगंबर-ए-इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की 1500वीं ईद-ए-मीलाद के मौके पर, अली अहमद एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से एक छोटी सी खिदमत अंजाम दी जा रही है।
उन्नाव , तहसील बांगरमऊ के गांव दसदान में शनिवार, 6 सितम्बर 2025 को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित होगा। समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
शिविर में डॉ. बेनजीर (होम्योपैथी व त्वचा-बाल विशेषज्ञ), डॉ. मुदस्सिर (जनरल फिजीशियन) और डॉ. नोरीन (आयुर्वेदाचार्य) अपनी सेवाएं देंगे।
इसमें निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, महिला व बच्चों की बीमारियों पर परामर्श, जीवनशैली रोग (बी.पी., शुगर, थायराइड) का इलाज, आयुर्वेदिक आहार संबंधी सलाह, रक्त जांच पर 50% छूट और सामान्य रोगों का उपचार व दवा उपलब्ध होगी।
स्थानीय लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा शिरकत की अपील है।

