फॉक्स न्यूज पर ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए दोनों का साथ आना जरूरी है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें इससे कठोरता से निपटना होगा. इसके साथ ही उन्होंने पोलैंड के निकट रूसी ड्रोन गतिविधि के बारे में भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में उन्हें मार गिराया गया, लेकिन उन्हें पोलैंड के निकट तो नहीं होना चाहिए था.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस के राष्ट्रपति पर भड़क गए हैं. उन्होंने संकेत दिया है कि रूस के साथ बातचीत में निराशा मिल रही है. एक इंटरव्यू में ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या पुतिन के साथ उनका धैर्य जवाब दे रहा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि ये धैर्य खोने जैसा ही है. उन्होंने कहा कि जब शांति स्थापित करने के लिए पुतिन तैयार होते हैं तो जेलेंस्की तैयार नहीं होते और जब जेलेंस्की तैयार होते हैं तो पुतिन पीछे हट जाते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रूस के साथ बातचीत निराशाजनक हो रही है
Date: