फलस्तीन की मान्यता, अमन की तरफ़ एक अहम क़दम

Date:

(रईस खान)

ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया ने अब फलस्तीन को एक आज़ाद रियासत के तौर पर तस्लीम कर लिया है। यह फ़ैसला उस लंबे और दर्दनाक तनाज़े में एक नया मोड़ है, जिसे दुनिया फलस्तीन–इस्राईल मसला कहती है।

इस तस्लीम से यह पैग़ाम साफ़ है कि अब दुनिया दो-मुल्क हल को ही मसले का इकलौता रास्ता समझ रही है। फलस्तीन की आवाज़ अब आलमी मंचों पर बुलंद होगी और इस्राईल पर भी दबाव बढ़ेगा कि वह बिलअख़िर बातचीत और अमन की कोशिशों को तरजीह दे।

मगर इस तस्लीम के साथ फलस्तीन पर भी ज़िम्मेदारियाँ हैं, इंतिख़ाबात कराना, हुकूमत और निज़ाम को मज़बूत बनाना, और हथियारबंद तन्ज़ीमों को हुकूमत से अलग रखना।

बावजूद इसके, मसला आसान नहीं। ज़मीनी हक़ीक़तें , क़ब्ज़ा, बस्तियाँ और बेएतिमादी अब भी क़ायम हैं। लेकिन यह क़दम एक नए दौर का आग़ाज़ कर सकता है। अगर सियासी इरादा और अमली कोशिश साथ दें, तो शायद यह तस्लीम ख़ून और आँसुओं से लिपटी सरज़मीं पर अमन की नयी सुबह साबित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मौला अली (रज़ि)- जब इल्म बन गया इबादत का दूसरा नाम

(रईस खान) जब दुनिया ताक़त और ताज के पीछे भाग...

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...