मुंबई(शिबली रामपुरी) उर्दू के मशहूर पत्रकार और लेखक शकील रशीद से कौमी फरमान के संपादक रईस खान की आज मुलाकात हुई और मुलाकात के दौरान मौजूदा दौर की पत्रकारिता पर बातचीत हुई.
इस दौरान रईस खान ने कहा कि शकील रशीद जिस तरह से नेक जज़्बे के साथ पत्रकारिता करते हैं वह काबिले तारीफ है और आज के युवा पत्रकारों को उनकी पत्रकारिता से काफी कुछ सीखने की जरूरत है.
शकील रशीद उर्दू के लोकप्रिय समाचार पत्र मुंबई उर्दू न्यूज़ के एडिटर हैं और वह काफी बेबाक तरीके से पत्रकारिता करते हैं मुंबई उर्दू न्यूज़ में रविवार के दिन उनका कॉलम काफी पसंद किया जाता है.