बरेली हिंसा के मामले में ब्लॉक डेवलपमेंट ऑथोरिटी ने मौलाना तौक़ीर रज़ा के करीबियों के कुल तीन होटल सीज़ कर लिए है। इन सभी पर नियम के ख़िलाफ़ निर्माण का आरोप है। बता दें कि, शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद भड़की हिंसा के बादल काफी बवाल मचा था।
इन तीन होटलों को सीज किए जाने के पीछे वजह ये बताई गई है कि शुक्रवार को तौकीर रजा यहीं शरण दी गई थी। ये होटल और मैरेज हॉल तौकीर रजा के करीबी के हैं, जिन पर प्रशासन ने एक्शन लिया है। एसपी मानुष पारीक ने बताया कि अभी तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरेली हिंसा मामले में अब मौलाना तौकीर रजा की मदद करने वालों पर भी यूपी पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तौकीर रजा फ़ाइव इन्क्लेव के जिस मकान में छिपे थे, उसके मालिक के चार लग्ज़री होटलों को प्रशासन ने सील कर दिया है। इस मामले में योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई भी शुरू हो गई है और अब तक 27 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। मौलाना तौकीर रजा के करीबी आरिफ और उसकी पत्नी आसिफा के नाम पर करोड़ों रुपये के होटल ‘स्काईलार्क’ और ‘फैम लॉन’ को सील कर दिया गया है।