मुम्बई(शिबली रामपुरी) राज्यसभा के पूर्व सदस्य मौलाना ओबेदुल्ला आजमी ने बरेली में मौलाना तौकीर रज़ा को गिरफ्तार किए जाने पर गहरी नाराजगी जताते हुए उनको तुरंत रिहा करने की मांग की है.
मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मौलाना ओबेदुल्ला आजमी ने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम समाज के एक सम्मानित और काबिल शख्स मौलाना तौकीर रज़ा को उत्तर प्रदेश सरकार ने गिरफ्तार किया है वह पूरी तरह से निंदनीय है. मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जानबूझकर एक समुदाय के लोगों को निशाना बना रही है और गैर संवैधानिक तरीके से उनके अधिकारों को कुचला जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार हो किसी भी पार्टी की हो उसको संवैधानिक तरीके से कार्य करना चाहिए.