जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के बीरीबारी गांव की निवासी शमा परवीन पत्नी मोहम्मद अरमान को मंगलवार शाम को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. परिजन उन्हें तुरंत जिला महिला अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों का आरोप है कि शमा परवीन को अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर कई घंटों तक उन्हें देखने नहीं आईं. इस दौरान शमा परवीन बेड पर दर्द से तड़पती रहीं परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर आईं तो उन्होंने इलाज करने से स्पष्ट इनकार कर दिया. चौंकाने वाला बयान देते हुए महिला के धर्म पर सवाल उठा दिया. डॉक्टर के इस कथन से मरीज और उनके परिजन गहरे सदमे और परेशानी में हैं. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जिला महिला अस्पताल में बीते मंगलवार की रात एक बेहद चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया. अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर आरोप है कि उन्होंने प्रसव पीड़ा से तड़प रही एक मुस्लिम महिला को कथित तौर पर यह कहकर इलाज से मना कर दिया कि “तुम मुसलमान हो, हम इलाज नहीं करेंगे.” इस सनसनीखेज आरोप के बाद हड़कंप मच गया है. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.सीएमएस डॉ. महेंद्र गुप्ता ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर और संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएमएस ने यह भी स्पष्ट किया कि उसी दिन अस्पताल में चार से पांच मुस्लिम महिलाओं का प्रसव और इलाज हुआ है.
तुम मुसलमान हो, हम तुम्हारा इलाज नहीं करेंगे-अस्पताल की ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर आरोप
Date: