आज़म खान-जारी है अखिलेश से शायराना अंदाज में गिले शिकवों का दौर

Date:

(शिबली रामपुरी)

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान आजकल खूब इंटरव्यू दे रहे हैं किसी दौर में बहुत सारे मीडिया वाले उनसे बात करना चाहते थे लेकिन उस वक्त वह बात नहीं किया करते थे कुछ कम ही टीवी चैनल को या अखबार के पत्रकारों को इंटरव्यू देते थे लेकिन मौजूदा वक्त में आजम खान के कई इंटरव्यू सामने आए हैं.
कुछ इंटरव्यू जो किए गए उनमें तो साधारण से सवाल थे लेकिन कई इंटरव्यू में आजम खान से पत्रकारों ने ऐसे सवाल भी कर लिए कि आप तो अपनी तुनक मिजाज़ी (गुरूर)के लिए मशहूर रहे हैं ? आप राजनीति में जिसे चाहे आगे बढ़ा देते थे और अगर कोई आपके बराबर आने की कोशिश करता था तो आप राजनीति में उसे पीछे धकेल दिया करते थे?
पॉलिटिक्स में और भी कई नेता हैं और वह पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक का पुरजोर विरोध करते हैं उनकी नीतियों की आलोचना करते हैं लेकिन जेल इतने लंबे समय तक आप ही गए आप पर ही कानूनी शिकंजा क्यों कसा गया?
इस तरह के सवाल आजम खान से मीडिया के पत्रकार कर रहे हैं और वह उनका जवाब भी अपने अंदाज में दे रहे हैं इतना जरूर है कि बहुत सारी बातों को आजम खान अपने चिर परिचित अंदाज के कारण इस तरह से टाल देते हैं कि सामने वाला हैरान रह जाता है.
आजम खान के दिल में नेताजी मुलायम सिंह के प्रति तो बहुत सम्मान है और वह लगातार इस बात को बोल रहे हैं लेकिन जैसे ही समाजवादी पार्टी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बारे में उनसे सवाल किया जाता है तो आजम खान शायराना अंदाज में काफी कुछ कह देते हैं लेकिन खुले तौर पर वह कुछ नहीं कहते. आजम खान की बातों से यह बात तो साफ़ जाहिर होती है कि वह अखिलेश यादव से खुले तौर पर अपनी नाराजगी का इज़हार नहीं करते हैं लेकिन अखिलेश यादव के प्रति आजम खान के दिल में नाराजगी जरूर है. अखिलेश से उनको बहुत सारी शिकायतें हैं और इन शिकायतों को वह शायराना अंदाज में कह भी रहे हैं और इसी को समझते हुए कई राजनीतिक पार्टियों से उनको ऑफर भी मिल चुके हैं कि वह हमारे साथ आ जाएं लेकिन आजम खान ने कह दिया है कि मैं तो समाजवादी पार्टी का वफादार हूं और समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

मौला अली (रज़ि)- जब इल्म बन गया इबादत का दूसरा नाम

(रईस खान) जब दुनिया ताक़त और ताज के पीछे भाग...

सहीफ़ा-ए-तक़दीर: क्या सब कुछ पहले से तय है?

(मुफ़्ती इनामुल्लाह खान) ज़िंदगी ख़ुशी और ग़म, कामयाबी और नाकामी,...

आर्थिक संकट के दौर से गुज़रने को मजबूर हैं उर्दू पत्रकार

(शिबली रामपुरी) पत्रकारिता का क्रेज़ या फिर पत्रकारिता की दिलचस्पी...