(शिबली रामपुरी)
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आज़म खान की मुलाकात पर सबकी नजर टिकी थी और आखिरकार अखिलेश यादव रामपुर में आजम खान से मिलने पहुंचे दोनों की काफी खुशनुमा माहौल में मुलाकात हुई. जिस बात की अक्सर चर्चा रहती है उसी को लेकर वहां मीडिया ने सवाल भी कर लिया कि आजम खान तो आपसे नाराज थे इस पर अखिलेश यादव की बजाय आजम खान ने जवाब देते हुए कहा आपको यह सूचना कहां से मिल गई?
आजम खान ने अखिलेश यादव से मुलाकात करने से पहले कुछ शर्ते भी मीडिया के जरिए सामने रखी थी जिसको अखिलेश यादव पूरी करते नजर आए. इनमें एक यह थी कि रामपुर से जो सांसद बने हैं वह अखिलेश यादव के साथ नहीं आने चाहिए तो अखिलेश यादव ने ऐसा ही किया. जिससे समाजवादी पार्टी में मौजूदा वक्त में भी आजम खान के रुतबे का पता चलता है वैसे तो यह भी कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव आजम खान से मिलने इसलिए पहुंचे हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में 2027 का चुनाव तकरीबन करीब आ रहा है और कहीं मुस्लिम वोटर्स उनसे नाराज ना हो जाएं इसलिए उन्होंने आजम खान से मुलाकात की है. इस मुलाकात पर यूपी में मंत्री ओपी राजभर का बयान भी सामने आया है . बहरहाल आजम खान की मुलाकात अखिलेश यादव से हो गई है और खुद अखिलेश यादव आजम खान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे तो जाहिर सी बात है कि वह आज भी आजम खान की अहमियत को समझते हैं. अखिलेश और आजम खान की मुलाकात पर ज्यादा कुछ भी फिलहाल राजनीतिक तौर पर नहीं कहा जा सकता लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि सितारों से आगे जहां और भी है .