मुंबई(शिबली रामपुरी) देश ही नहीं बल्कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह हाजी अली पर उर्स का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए और उर्स के समापन पर देश में आपसी भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ की गई.
मुंबई में हाजी अली की दरगाह देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते हैं और उर्स के मौके पर तो भीड़ बहुत ज्यादा रहती है. दरगाह पर उर्स के दौरान भारी संख्या में अकीदतमंद लोग शामिल हुए और उन्होंने दरगाह पर अपना नजराना ए अकीदत पेश किया. इस दौरान हाजी अली शाह बाबा की शान में एक से बढ़कर एक कलाम भी पेश किया गया. दरगाह कमेटी से जुड़े लोगों ने उर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उर्स में पहुंचे सभी लोगों का स्वागत किया.
हाजी अली दरगाह पर उर्स का आयोजन
Date: