(शिबली रामपुरी)
रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने आजम खान के बयान के बाद उन पर हमलावर होते हुए जवाब दिया है कि जो अपने शहर के इमाम को नहीं जानते वह हमें क्या पहचानेंगे इतना ही नहीं सांसद नदवी ने आजम खान के बयानों को उनकी उम्र का तकाज़ा भी बताया.
काबिले गौर हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आजम खान से मुलाकात से पहले आजम खान ने मीडिया के जरिए यह बात कही थी कि वह सिर्फ अखिलेश यादव से ही मिलेंगे और रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह से मुलाकात ना करने की बात आजम खान द्वारा मीडिया के माध्यम से सामने आई थी अब आजम खान के इसी बयान पर मौलाना नदवी ने करारा पलटवार किया है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने कहा कि हम तो रामपुर के छोटे से गांव से निकले इमाम है हमें वह क्या पहचानेंगे वह तो अपने शहर के इमाम को भी नहीं जानते.