(रईस खान)
मुम्ब्रा, ठाणे महाराष्ट्र की रहने वाली शेख आमना अब्दुल रहमान ने अपने इलाक़े का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें दिल्ली के युवा मामलों के मंत्रालय में बुलाया गया, जो किसी भी नौजवान के लिए बड़ा सम्मान है।
छह अक्टूबर को गांधी फ़ेलोशिप प्रोग्राम के तहत आमना को माननीय मंत्री श्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री, युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय, से मिलने और बातचीत करने का मौक़ा मिला।
यह कामयाबी सिर्फ़ आमना की नहीं बल्कि पूरे मुम्ब्रा की जीत है। उन्होंने साबित कर दिया कि मेहनत कभी ज़ाया नहीं जाती और आसमान हद नहीं, बस शुरुआत है।
उनकी यह उपलब्धि मुम्ब्रा की तमाम नौजवान लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेगी, जो अपने सपनों को हक़ीक़त बनाना चाहती हैं।