मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सत्ताधारी पार्टी ने राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के बचे हुए 44 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी और आख़िरी सूची जारी की.
जदयू की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार शामिल नहीं था, हालांकि दूसरी लिस्ट में पार्टी ने चार मुसलमान उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. अररिया से शबनम अख़्तर, जोकीहाट से जनाब मंज़र आलम, अमौर से सबा ज़फ़र, और चैनपुर से बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहम्मद ज़मा ख़ान लड़ने वाले हैं.
सूची में राज्य सरकार के अन्य मंत्रियों में शीला मंडल, विजेंद्र प्रसाद यादव, लेशी सिंह, जयंत राज सहित कई मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा है कि नीतीश कुमार गुरुवार से चुनावी अभियान का आग़ाज़ कर रहे हैं. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. इनमें से 203 सामान्य श्रेणी की सीटें, 38 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटें और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें हैं. पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोटिंग होगी.