मशहूर शायर वसीम बरेलवी से मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव
(शिबली रामपुरी)
पॉलिटिक्स और अदबी दुनिया(साहित्य)का बड़ा गहरा रिश्ता रहा है कई ऐसे नामवर शायर पॉलिटिक्स में आए और उन्होंने काफी नाम कमाया तो कई पॉलीटिशियंस भी कई नामवर शायरों से हमेशा जुड़े रहे.
साहित्य और पॉलिटिक्स का यह अनोखा मिलन उस समय भी देखने को मिला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली पहुंचे तो वह वहां पर भारत के मशहूर शायर वसीम बरेलवी के घर भी उनसे मिलने के लिए पहुंच गए. जहां पर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने अखिलेश यादव का गर्मजोशी से इस्तकबाल किया. अखिलेश यादव और वसीम बरेलवी में पॉलिटिक्स और साहित्य को लेकर काफी देर तक बातचीत हुई. इस दौरान उनके साथ रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी भी मौजूद रहे.

