जेद्दा में भारतीय दूतावास की नई हज काउंसल सदफ चौधरी 

Date:

(रईस खान)

जेद्दा में भारतीय विदेश सेवा की प्रतिभाशाली अधिकारी सदफ चौधरी ने भारत के जेद्दा स्थित महावाणिज्य दूतावास में हज काउंसल के रूप में अपना नया पदभार संभाल लिया है। यह नियुक्ति न केवल भारतीय हज यात्रियों के लिए एक नई उम्मीद की किरण है, बल्कि भारतीय कूटनीति में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने वाला एक ऐतिहासिक कदम भी है। सदफ चौधरी जेद्दा में हज काउंसल के पद पर तैनात होने वाली पहली महिला आईएफएस अधिकारी हैं।

31 वर्षीय सदफ चौधरी उत्तराखंड के रुड़की जिले के मोहितपुर गांव की रहने वाली हैं। वे इसरार अहमद, दियाबंद ग्रामीण बैंक शाखा के पूर्व प्रबंधक और शाहबाज बानू की सबसे बड़ी बेटी हैं।

सदफ ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रुड़की से ही पूरी की और उसके बाद जालंधर के एनआईटी से बीटेक की डिग्री हासिल की। वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में 24 लाख रुपये सालाना वेतन वाली नौकरी छोड़कर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में गईं और बिना किसी कोचिंग के घर पर ही सेल्फ-स्टडी से उन्होंने 2020 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 23 हासिल की, जो मुस्लिम समुदाय की 27 सफल उम्मीदवारों में सबसे ऊंची रैंक थी।

पिछली पोस्टिंग और उपलब्धियां नियुक्ति से पहले सदफ फ्रांस के मार्सिले स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में हेड ऑफ चांसरी के रूप में कार्यरत थीं।

उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें हमेशा सराहना दिलाई है। यूपीएससी सफलता के बाद उन्होंने आईएफएस सेवा चुनी, जहां उनका फोकस हमेशा से महिलाओं सशक्ती करण और सामाजिक कल्याण पर रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “यह मुकाम कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। मेरा लक्ष्य महिलाओं को प्रेरित करना है।”

जेद्दा महावाणिज्य दूतावास में हज एवं वाणिज्य काउंसल के रूप में सदफ चौधरी लाखों भारतीय हज यात्रियों की भलाई, सुरक्षा और आवास व्यवस्था सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। वे सऊदी अरब के अधिकारियों और हज सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय स्थापित कर हज व्यवस्थाओं को और मजबूत करेंगी।

इसके अलावा, वे वाणिज्य विभाग की जिम्मेदारियां भी संभालेंगी, जो पहले काउंसल मुहम्मद हाशिम के पास थीं । वे कन्नूर के मूल निवासी पूर्व हज कोंसुल मुहम्मद अब्दुल जलील का स्थान लेंगी, जिन्हें बांग्लादेश-म्यांमार डेस्क पर सचिव पद पर भेजा गया है।

महावाणिज्य दूत सूरी फहद अहमद खान के नेतृत्व में सदफ की नियुक्ति को भारतीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया है। उर्दू अकादमी जेद्दा ने भी उनकी नियुक्ति पर हार्दिक बधाई दी है, यह विश्वास जताते हुए कि उनकी नेतृत्व क्षमता से हज यात्रा अधिक सुगम होगी।

सदफ चौधरी की यह नियुक्ति न केवल उनकी व्यक्तिगत सफलता का प्रतीक है, बल्कि भारतीय कूटनीति में विविधता और समावेशिता को बढ़ावा देने वाली एक मिसाल भी है। भारतीय हज यात्रियों को उनकी सेवा से लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

पॉपुलर

और देखे
और देखे

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन. 80...

गरीबों का दर्द बाँटने वाले सर्जन की अनकही दास्ताँ

 (रईस खान) मालेगाँव की तंग गलियों में एक ऐसा नाम...

मेवात में एस्पायर ग्लोबल स्कूल का भव्य उद्घाटन

(दीन मुहम्मद ममलिका) पुन्हाना क्षेत्र के रहिडा गांव स्थित शकुनत...

अलहिंद एयर जल्द होगी लॉन्च

(रईस खान) भारतीय एविएशन सेक्टर में एक नया नाम जुड़ने...