लखनऊ(संवाददाता)कदम रसूल वार्ड लखनऊ में जरूरतमंदों के बीच 1000 कंबलों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम शाही इमाम लखनऊ व सदर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया हज़रत मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के आयोजक, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मो. यामीन खान ने बताया कि ठंड के मौसम में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद के उद्देश्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नवीन धवन बंटी भी शामिल रहे।
कदम रसूल वार्ड के पार्षद मो. नदीम खान ने भी इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग और योगदान दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने इस जनसेवा प्रयास की सराहना की।

